बालोद ,02 फरवरी । जिले के चर्चित चारवाही पोस्ट ऑफिस में 6. 08 लाख रुपए के गबन मामले में तत्कालीन पोस्ट मास्टर को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान ओमेन्द्र कुमार साहू के रूप में की है जिसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा। आरोपी के खिलाफ 6 माह पहले जुलाई माह में बालोद थाने में धारा 420, 409 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े:-CG Transfer Breaking : डॉक्टरों का तबादला, इस जिले के बदले गए CMHO, देखें लिस्ट…
डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक विकास कुमार सोनी ने बताया कि चारवाही शाखा के खाताधारकों से शिकायत मिलने पर पासबुक व शासकीय लेजर रिकॉर्ड से मिलान करने पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई। जिसके बाद इसकी सूचना प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग सिविक सेंटर भिलाई को दी गई। 10 खाताधारकों से धोखाधड़ी कर कुल 6 लाख 8 हजार 705 रुपए गबन करना प्रमाणित हुआ है।शासकीय पद का दुरुपयोग करते हुए रकम का गबन किया है। प्रकरण में अभी विभागीय जांच जारी है। पुलिस के अनुसार तत्कालीन पोस्ट मास्टर ने 25 से 30 लाख रुपए गबन किया है। ऐसा अनुमान है। जांच चल रही है।
[metaslider id="347522"]