दिल्ली,01 फरवरी । MHA इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए 1675 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. मंत्रालय द्वारा 1675 इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसकी अंतिम तारीख 17 फरवरी 2023 है.
इंटेलिजेंसी ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 17 फरवरी 2023 तक 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की आयु इसी तारीख को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की आयु 17 फरवरी 2023 तक 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
हालांकि, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआइ चालान के माध्यम से ऑफलाइन किए जाने जानी की भी सुविधा दी गई है.
[metaslider id="347522"]