Bilaspur News : पार्षद पति ने निगम की टीम को दी धमकी, अतिक्रमण हटाने के दौरान कटा बवाल

बिलासपुर,01 फरवरी । शहर में बढ़ते बेजा कब्जे को लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत सड़कों के किनारे बेजा कब्जा करने वाले, बिना नक्शा पास कराए दुकान और अन्य निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके तहत मंगलवार को यदुनंदन नगर के बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमला का पार्षद से विवाद हो गया.

मंगलवार को यदुनंदन नगर के बाजार इलाके में अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों के दुकान और शेड तोड़ने निगम की टीम पहुंची. जब कार्रवाई शुरू की गई, तो यहां के भाजपा पार्षद के पति ने निगम अमले का विरोध करना शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद के पति ने निगम अमले को धमकी भी दे डाली. घंटों बहस और विवाद के बाद आखिरकार निगम अमले ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकान को तोड़ दिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]