जांजगीर चांपा, 22 नवंबर (वेदांत समाचार)। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी धरम वर्मा को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी यशवंत बंजारे ने थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप ने अपने मामा धरम वर्मा के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपया लेकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी धरम वर्मा मुंबई में निवासरत था और उसने जगदलपुर के एनएमडीसी के ज्वाइनिंग डायरेक्टर से अच्छा खासा जान पहचान होने का झांसा देकर प्रार्थी और उसके परिवार के सदस्यों से 20 लाख रुपया लिया था।
पुलिस ने आरोपी धरम वर्मा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
[metaslider id="347522"]