दुर्ग,01 फरवरी । दुर्ग पुलिस ने एक अनोखी जैकेट तैयार की है. इसे पहनकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में आसानी होगी. यह स्मार्ट जैकट ट्रैफिक सिग्नल से कनेक्ट रहेगा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसे पहने रहेंगे. इससे आम लोगों को ट्रैफिक जवान के द्वारा पहने जैकेट से भी सिग्नल मिल पाएगा. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्ग पुलिस लगातर काम कर रही है. लेकिन नियमों की अनदेखी और खस्ताहाल सड़क के कारण दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक ऐसा अनोखा जैकेट को तैयार किया गया है, जिसे पहनकर यातायात के जवान ड्यूटी पर रहेंगे.
यह भी पढ़े :-मां और बेटे ने की देहदान की घोषणा, पौत्र भावार्थ ठक्कर ने देहदान हेतु दी सहमति
बेतरतीब ट्रैफिकिंग को कंट्रोल करने के लिए बनाए गए इस विशेष स्मार्ट जैकेट का सोमवार शाम को एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने शुभारंभ किया. एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट को पहनकर ट्रायल लिया. इस स्मार्ट टैफिक जैकेट और टोपी में एलईडी लाइट के साथ रिसीवर लगा हुआ है और सिग्नल में ट्रांसमीटर लगा हुआ है. इसके कारण चौक में लगे सिग्नल के लाइट का कलर बदलते ही जैकेट में भी कलर बदलता है.
[metaslider id="347522"]