प्रधान पाठक निलंबित, ये है वजह…

दुर्ग । शराब की तलब ऐसी थी कि शिक्षक ने गणतंत्र दिवस को ही मजाक बना दिया। शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंच गये, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों को कर दी।जिसके बाद डीईओ ने प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया। मामला भिलाई के फुंडा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है।जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधान पाठक शैलेष कुमार ठाकुर शराब पीकर स्कूल पहुंच गये थे। 26 जनवरी के कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने जब प्रधान पाठक को शराब के नशे में देखा, तो गुस्से से उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों को कर दी।ग्रामीणों की शिकायत बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा मौके पर पहुंचे।

दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को पूरे प्रकरण की जांच को कहा। जांच रिपोर्ट के पश्चात प्रतिवेदन आने के उपरांत प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।