राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,न खंभा न चबूतरा निर्माण,जमीन खोद कर महज 5 फीट के लकडी पर फहरा दिया गया झंडा, मामला ग्राम पंचायत भलपहरी का

हरदी बाजार ,27 जनवरी । विकासखंड पाली व तहसील हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी में सरपंच और सचिव की घोर लापरवाही सामने आई है,ग्राम सरपंच व सचिव ने मिलकर राष्ट्रीय तिरंगे झंडे फहराने के लिऐ पंचायत ने न तो चबुतरा बनवाया न तो एक पाईप की अब- तक व्यवस्था की है केवल एक छोटे से लकड़ी जिसकी लंबाई महज 5 फिट के लकड़ी को जमीन पर गाड कर उसमें झंडा रोहण कर छोड़ दिया गया । जहां पर गाय बैल के साथ छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे ,इस तरह से पंचायत सचिव व सरपंच के द्वारा राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया है ।

इसके लिए ग्राम वासियों ने भी आपत्ति करते हुऐ बातें की है कि इस तरह से ध्वजारोहण किया जाना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था ध्वजारोहण के लिए नही कि गई न चबूतरा तक नही बनाया गया है, ऐसे ही एक लकड़ी के खुंटा गाड़ कर झंडा फहरा दिया गया है जो महज 5 फीट का ही झंडा लकड़ी में लटका हुआ नजर आ रहा है ।