जिले में 1256 आवेदकों को मिला लर्निंग लायसेंस

महासमुंद। राज्य सरकार की संकल्पना ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ के तहत स्मार्ट कार्ड (क्यू.आर.कोड) आधारित आर.सी. एवं ड्रायविंग लायसेंस को केन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत भारतीय डाक के माध्यम से घर पहुंच सेवा परिवहन विभाग द्वारा आवेदकों को प्रदाय किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इन सुविधाओं को और सुगम/सरल बनाने के लिए एवं परिवहन कार्यालय का आम जनता के करीब लाने के लिए राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है।

इस क्रम में माह अक्टूबर 2022 से महासमुंद जिले में 17 परिवहन सुविधा केन्द्र संचालित है। इसके माध्यम से 24 जनवरी 2023 तक कुल 1256 आवेदकों को लर्निंग लायसेंस प्रदान किया गया है। परिवहन सुविधा केन्द्र का संचालन जिले के प्रमुख शहरां एवं कस्बों में किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय की गई इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को लेने की अपील की है।