तीन लोगों की जान लेने वाला खूंखार तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद…

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ,18 जनवरी  वन विभाग ने  जिले के भरतपुर वन परिक्षेत्र के नौड़िया गांव में एक तेंदुए को पकड़ा है जिसने बीते 38 दिनों से इलाके में आंतक मचा रखा था। उल्लेखनीय है कि तेंदुए ने दो महिलाओं और एक पुरुष सहित तीन लोगों की जान ले ली थी और एक नाबालिग बच्चे पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया था। 

इधर वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए कुत्ता, मुर्गा और अन्य जानवरों को भी लगाया था, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी बीच सोमवार को एक हाथी को भी आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया था।नौडिया गांव के पास लगाए गए वन विभाग के पिंजरे में बीती  ये तेंदुआ कैद हो गया। बता दें कि 1 सप्ताह से वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने में लगी हुई थी। वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली है।