जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सुनी लोगों की समस्याएं

रायगढ़, 17 जनवरी I कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष प्रति सप्ताह मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन होता है। जिसमें आवेदक अपनी मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर आते है। इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय की उपस्थिति में जनदर्शन में बड़ी संख्या में आवेदक आवेदन लेकर पहुंचे थे। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री कंवर, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनदर्शन में आज दो दर्जन से अधिक आवेदक राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन लेकर आये थे।

जिनमें से रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नौरंगपुर के पवन कुमार पटेल का नि:शक्तजन एवं ग्राम-जुर्डा की हीराबाई कहरा का अंत्योदय अन्न योजना/ विशेष कमजोर समूह का मौके पर राशन कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। इसी तरह राममंदिर गली, बैकुण्ठपुर रायगढ़ निवासी निर्मल कुमार मरार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना अथवा डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत नि:शुल्क दवा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार उन्हें सदा दिन दवाई खाना पड़ेगा। चूंकि वे गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है और उनके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है।

अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खरसिया तहसील के छोटे मुड़पार निवासी शंकर लाल चौहान जो कि दोनों पैर से विकलांग है, जो चलने-फिरने में असमर्थ है, उन्होंने ट्राय सायकिल की मांग की। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को ट्राय सायकिल प्रदान करने के निर्देश दिए। तहसील खरसिया ग्राम-रतनमहका के दिव्यांग मनहरण राठौर शासकीय योजना के तहत निर्मित दुकान में से एक दुकान आबंटन करने हेतु आवेदन लेकर आये थे। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने उक्त आवेदन पर सीईओ जनपद खरसिया को नियमानुसार प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य लोग विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, ईलाज हेतु सहायता राशि सहित अन्य आवेदनों को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]