वेडिंग सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल…

दिल्ली ,16 जनवरी । शादी विवाह के शुभ मुहूर्त से पहले सोने चांदी के भाव में तेजी का दौर जारी है। सोमवार (16 जनवरी) को सोने ने 400 रुपये के उछाल के बाद 53 हजार का जादुई आंकड़ा पार कर लिया, तो वहीं चांदी के भाव में भी उछाल देखने को मिला है।  चांदी की कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई।  बता दें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है। सोमवार को  को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये की तेजी के बाद 53,100 रुपये है। 

इससे पहले 15 और 14 जनवरी को इसकी कीमत 52,700 रुपये थी वहीं, 13 जनवरी को 52,500 रुपये, तो 12 जनवरी को इसका भाव 52,400 रुपये था जबकि 11 जनवरी की करें 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,550 रुपये थी।  2 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 16 जनवरी को इसकी कीमत 58 हजार के करीब पहुंच गई है।  बाजार में इसका भाव 57,930 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

वेडिंग सीजन से पहले सोने चांदी की कीमत अब रिकॉर्ड बना रही है।  इस नए साल में सोने के भाव ने 53 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि रिकॉर्ड है।  सोने चांदी के कीमतों में आगे भी ये तेजी बनी रहेगी।  चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल आया है। 1000 रुपये के बड़ी तेजी के बाद अब चांदी 75,000 रुपये प्रति किलो हो गया है।  इससे पहले 15 जनवरी को इसकी कीमत 74,000 रुपये थी। इसके पहले 14, 13 और 12 जनवरी को भी इसका यही भाव था वहीं 11 जनवरी को चांदी की कीमत 73,700 रुपये थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]