अड्डेबाजी एवं असमाजिक तत्वो पर कड़ी निगाह रखने में सहायक होगा CCTV कैमरा

रायपुर,15 जनवरी । खमतराई क्षेत्रान्तर्गत भनपुरी आलू-प्याज थोक मार्केट, भनपुरी बाजार मेन रोड के आसपास का इलाका पूरा सीसीटीवी कैमरे की जद में आ गया है अब अपराधी बच नहीं पाएंगे पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों की मदद से पूरे इलाके में छह कैमरे लगाकर शहर से बाहर जाने के रास्ते पर निगेहबानी तेज कर दी है पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में होने वाले दुर्घटनाओं, अपराधों की जानकारी पकड़ने में ये कैमरे सहायक साबित होंगे

इसके अलावा अड्डेबाजी एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने में सहायक होंगे। आगामी दिनों में और अधिक से अधिक कैमरा लगाने पर भी सहमति बनी है भनपुरी आलू प्याज थोक मार्केट, भनपुरी बाज़ार चौक, पटिदार चौक के आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों चौक पर 6 नये सीसीटीवी आईपी कैमरा भनपुरी आलूप्याज थोक मार्केट व्यापारी संघ के सहयोग से स्थापित कर एनवीआर थाने में लगाया गया है

सीएसपी राजीव शर्मा ने स्विच ऑन कर कैमरे शुरू किए आगे भी इसी तरह क्षेत्र के अन्य स्थानों में जनसहयोग से अधिक से अधिक कैमरा लगाने का निर्णय लिया गयाजिससे आगामी दिनों में पुलिस अपराधिक जांच एवं अपराधों की रोकथाम अड्डे बाजों, असामाजिक तत्वों में अंकुश लगाने में सहायता मिलेगीकार्यक्रम में सीएसपी व थाना प्रभारी खमतराई ने सहयोग करने वाले थोक आलूप्याज व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल व सदस्यों को सम्मानित किया गया