मैनपाट महोत्सव अब 14 से 16 फरवरी तक, भव्यता के साथ बेहतर व्यवस्था पर जोर

अम्बिकापुर,12 जनवरी । तीन दिवसीय मैनपाट का आयोजन अब 14, 15 व 16 फरवरी 2023 तक रोपखार जलाशय के समीप होगा। 12 फरवरी को पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि में तब्दीली किया गया है। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मैनपाट महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन में बॉलीवुड, भोजपुरी व स्थानीय कलाकारों की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ ही जनजातीय व तिब्बती संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मैनपाट महोत्सव में इस बार लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था तथा पार्किंग को और बेहतर बनाने का प्रयास चल रहा है। मेला स्थल से आने वाले हितग्राहियों की सुविधा अच्छी हो यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

मेला स्थल, फूड जोन, सड़क पर दुकानों लगाने वालों के लिए व्यवस्थित आवंटन, कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण व साफ-सफाई के साथ-साथ पब्लिक एरिया में दो अतिरिक्त सामुदायिक शौचालय बनवाया जा रहा है। मोबाइल टॉयलेट की जगह-जगह व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के लिए जल संसाधन विभाग को पाइप लाइन के माध्यम से जगह-जगह पीने की स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। स्थानीय कलाकारों को पर्याप्त महत्व देकर उनके कार्यक्रम मुख्य मंच में कराए जाएंगे साथ ही शैक्षणिक संस्थान, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय जैसे संस्थाओं के साथ-साथ आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी शामिल करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

351 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह : 

मैनपाट महोत्सव में महिला जागृति शिविर में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत करीब 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह तथा तीनों दिन समाज प्रमुखों विशेषकर पहाड़ी कोरवा, माझी-मझवार सम्मेलन होगा। मैनपाट की सभी पर्यटन स्थलों में साइनेज, दिशा सूचक बोर्ड, टॉयलेट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों को आवागमन के लिए व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]