NSS खरसिया ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस : वेदप्रकाश महंत

रायगढ़,12जनवरी। आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा है। इसलिए स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर भारत में मनाया जाता है। विवेकानंद का असली नाम नरेंद्र दत्त था। माता के धार्मिक विचारों से वह काफी प्रभावित थे। इसलिए 25 वर्ष की आयु में सांसारिक मोह माया को छोड़कर उन्होंने संन्यास ले लिया और विवेकानंद बन गए। इसी जयंती के अवसर पर शासकीय महत्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया ।समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण का साफ सफाई किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डी. के. भोई, सहायक प्राध्यापक एम. एल. धीरही,डॉ. आर. के. टंडन, अतिथि व्यख्याता एल. डी. मानिकपुरी एवं मनोज बरेठा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । कार्यक्रम में संगीता राठौर, फरिंद्र, भरत,वेदप्रकाश महंत,अभिषेक सागर ,सूरज निषाद,पंकज सोनी,अक्षय किशोर,खूबचंद श्रीवास, प्रकाश राठौर, यश चंदोलिया,प्रियंका पटैल,सोनिया चौहान, शशि रेखा राठिया,निशा ,रजनी , रेशमा,रेशमा राठौर,दीपा साहू,नीतू श्रीवास, शांता राठिया, लिशा पटैल,विक्रांत राठौर उपस्थित रहे हैं।