50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

0.अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सिटी कोतवाली गरियाबंद में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला।


गरियाबंद ,12 जनवरी । जिला गरियाबंद के उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में जिला क्षेत्रांतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन तथा संग्रहण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दिशानिर्देश प्राप्त हुआ था।

इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद को बड़ी सफलता हासिल हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों के प्राप्त आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा रेड कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र के मुखबिर को सक्रिय किया गया। जिनसे प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 12.01.2023 को ग्राम आमझर में रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी मुकेश सोरी के कब्जे में 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा हुआ मिला ।

जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर छ0ग0 आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली की विशेष टीम प्रभारी सउनि टीकाराम ध्रुव, प्र०आर० प्रदीप सिन्हा, आर०मुरारी यादव, डिगेश्वर साहू, कुंदन जगने, म०आर० लीलेश्वरी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

मुकेश सोरी पिता बलिराम उम्र 25 साल निवासी ग्राम आमझर थाना व जिला गरियाबंद (छ. ग.)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]