बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बिस्किट के एड को लेकर बुरे फंसे, न्यूट्रिशन एडवोकेसी इन पब्लिक इंटरेस्ट ने भेजा लेटर…

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बिस्किट के एड को लेकर बुरे फंसे हैं. इसे लेकर न्यूट्रिशन एडवोकेसी इन पब्लिक इंटरेस्ट (NAPI) ने उन्हें एक लेटर भेजा है. उनपर मिसलीडिंग विज्ञापन करने का आरोप है. हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन की तरफ से इस लेटर का कोई जवाब नहीं दिया गया है.

दरअसल पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर उन्होंने ने ब्रिटानिया मिल्क बिकिज़ को प्रमोट किया था. KBC जूनियर के लिए इस शो और ब्रिटानिया मिल्क बिकिज़ के बीच टाई-अप हुआ था. शो के बीच बीच में अमिताभ बच्चन इस बिस्किट का प्रचार कर रहे थे और इस दौरान उन्होने ये कहा था कि इस बिस्किट में दूध और आटे की शक्ति है इसलिए ये घर के खाने जितना हेल्दी है. उन्होने कहा कि मांओ के सामने सबसे बड़ी दिक्कत अपने बच्चों को खाना खिलाने में आती है और उनकी मुश्किल का हल है ब्रिटानिया मिल्क बिकिज़ बिस्किट जो बहुत हेल्दी है.

अमिताभ ने कहा था कि ‘बच्चों को अच्छी चीजें खिलाने के लिए मां को तरह तरह के तरीके अपनाने पड़ते हैं. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि इतनी मेहनत करने की क्या जरूरत है. ब्रिटानिया मिल्क बिकिज़ है न. इसके हर एक बिस्किट पैक में एक गिलास दूध और आटे की शक्ति होती है. दूध और आटे की शक्ति से भरे हुए ब्रिटानिया मिल्क बिकिज़ बिस्किट्स खिलाइये.’ अब इसी विज्ञापन के कारण बिग बी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं.

मिस्टर बच्चन के हिसाब से ये बिस्किट आटे और दूध की शक्ति वाला है जो घर के खाने जितना ही हेल्दी है. लेकिन कई सारे मेडिकल एक्सपर्ट, पीडियाट्रिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट लोगों की संस्था NAPi का कहना है कि इस बिस्कुट में ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि इसे बनाने में तो हाई शुगर, हाई फैट और भारी मात्रा में सोडियम प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया है. जो मिल्क बिकिज़ को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाता है.

बिस्किट के हर 100 ग्राम में 23.4 ग्राम शक़्कर, 17.8 ग्राम फैट और 287 मिलीग्राम सोडियम है. जबकि WHO के मुताबिक खाने में प्रति 100 ग्राम 6 ग्राम शुगर होना चाहिए. 8 ग्राम फैट होना चाहिए. 250 मिली ग्राम सोडियम होना चाहिए. इसलिए ये बिस्कुट वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मापदंडों पर खरा नहीं उतरता. इसकी वजह से जीवन में आगे चलकर बच्चों में ओबेसिटी यानी मोटापा और टाइप 2 डायबिटीज़ होने का खतरा बढ़ जाता है. NAPi के लेटर के बाद ब्रिटेनिया ने अपना भ्रामक करने वाला ऐड हो हटा दिया लेकिन संस्था ने मिस्टर बच्चन को भी जो लेटर भेजा था उसका जवाब इन्होने नहीं दिया। ये पत्र 28 दिसंबर को भेजा गया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]