CG CRIME : पुलिस ने अनाचार के आरोपी को हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार

कोंडागांव, 12 जनवरी। प्रार्थिया ने दिनांक 06.12.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक लडकी दिनांक 03.12.2022 को सुबह स्कुल जा रही हॅू, कहकर घर से निकली जो शाम तक वापस नही आयी जिनका पता-तलाष किया गया, पता नही चलने की रिपोर्ट पर थाना बड़ेडोंगर में अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की व्यपहृत बालिका का पता -तलाष किया गया जो शिमला, हाडाबोई, जिला-मण्डी के पास होने की जानकारी उपरार्न्त वरिष्ठ अधिकारियों के आदेष से थाना बडेडोंगर से पुलिस टीम गठित कर हाडाबोई, शिमला से व्यपहृत बालिका को दस्तायाब किया गया। जिन्हे पुछताछ की गयी। बाद ब्यान के आधार पर प्रकरण में धारा 376(2)(ढ) भादवि, 06 पाॅक्सो एक्ट जोडी गयी ।

READ MORE : Sleep and Diabetes : क्या नींद की कमी से भी बढ़ जाता है ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल? एक्सपर्ट से जानिये…

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना बड़े डोंगर से पुलिस टीम गठित कर हिमाचल प्रदेश रवाना किया गया था।

जहां टीम द्वारा शिमला पहुंचकर प्रकरण के आरोपी ललित कुमार का पता-तलाष कर स्नोवैली हाॅटल षिमला के पास आरोपी ललित पिता नरेश निवासी हाडाबोई, जिला-मण्डी, को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर थाना बडेडोंगर लाया गया। आवष्यक कायर्वाही के बाद गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय कोण्डागांव में पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही मेें थाना प्रभारी बडे़डोंगर निरीक्षक ओंकार दीवान, उपनिरीक्षक अलीलचंद, आरक्षक चन्दन यादव, यशवंत मरकाम एवं सायबर सेल आरक्षक जीतू मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]