हार्दिक की कप्तानी में आज तीसरी सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग-11

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी। भारत दूसरा मैच जीतता है तो दो या अधिक मैचों की सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ यह पांचवीं सीरीज जीत होगी टी-20 में दोनों देशों के बीच दो या अधिक मैचों की यह छठी सीरीज है। इनमें भारत ने चार में जीत दर्ज की है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही। वहीं, तीन बार भारत और श्रीलंका के बीच एक-एक मैच हुआ है। इनमें भारत जीता है।

हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी

इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की यह लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी। इससे पहले पांड्या की कप्तानी में पिछले वर्ष आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 2-0 से और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।

IND vs SL: India beat Sri Lanka by 2 runs in T20 series opener | The  Financial Express

पहले मैच में शीर्षक्रम ने किया था लचर प्रदर्शन
पहले मुकाबले में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया था। इसलिए कप्तान हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि शीर्षक्रम के बल्लेबाज टीम को ठोस शुरुआत दिलाएं। पहले मैच में शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन मात्र (5) रन बनाकर आउट हुए थे।

हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (29), दीपक हुड्डा (नाबाद 41) और अक्षर पटेल (नाबाद 31) ने बाद के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 162 रन की सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके बाद शिवम मावी और उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी से अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी।

Ind Vs SL 1st T20: Everything failed in front of Hooda-Akshar's  destruction, such a stormy comeback against Sri Lanka – deepak hooda axar  patel partnership india vs sri lanka 1st t20 match

पावरप्ले में दिलानी होगी अच्छी शुरुआत
कप्तान पांड्या ने ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शुभमन गिल को प्राथमिकता दी। गिल वनडे विश्व कप के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं। इसलिए दूसरे मैच में पावरप्ले के ओवरों में गिल कोई गलती न कर अवसर को भुनाना चाहेंगे। शुभमन ने कुल 96 टी-20 मैच (आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) खेले हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 128.74 है।

वह मंगलवार को अपने डेब्यू मैच में प्रभाव नहीं दिखा सके। पहले दस ओवर में अच्छी शुरुआत देने के लिए टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी दारोमदार रहेगा। ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज टीम में आने के लिए बैठे हुए हैं, ऐसे में शीर्षक्रम के बल्लेबजों को अपना रवैया बदलने की जरूरत है।

India v Sri Lanka T20Is, Where To Watch Live: TV Channels & Live Streaming  | IND vs SL 2023

हालांकि, संजू सैमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बुधवार को चोटिल हो बैठे और सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें स्क्वॉड में पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने रिप्लेस किया है। ऐसे में उनकी जगह राहुल त्रिपाठी या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। सुंदर लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, राहुल अगर खेले तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू होगा।

Sanju Samson ruled out of T20I series vs Sri Lanka, Jitesh Sharma named  replacement - Sportstarसंजू सैमसन चोटिल हो गए

चहल ने बढ़ाई चिंता
टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा होने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेल सके युवजवेंद्र चहल के प्रदर्शन ने भी टीम की चिंता बढ़ाई है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो ओवरों में 26 रन खर्च किए थे। इसके बाद पांड्या ने उन्हें तीसरा ओवर नहीं दिया। अंतिम ओवर अक्षर पटेल से कराया गया। इसलिए चहल को भी विकेट निकालने पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

India vs Sri Lanka Highlights 1st T20: IND beat SL by 2 runs in final ball  thriller, go 1-0 up in three-match series | Hindustan Times

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो/कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता।

टीमें इस प्रकार हैं
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता , दुनित वेलालगे प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।