MP Breaking : हॉर्न बजाने को लेकर 4 बदमाशों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नए साल के जश्न के दौरान दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जब पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ था. तब शहर के भंवर कुआं स्थित चाय की दुकान पर चार बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बदमाशों ने युवक पर इसलिए चाकू से हमला कर दिया, क्योंकि वह गाड़ी का हॉर्न बजा रहा था. गलत साइड से आ रही बदमाशों की गाड़ी को हटाने के लिए युवक बार-बार कह रहा था. इसी बात को लेकर बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी.सभी बदमाश पास की ही दुकान में चाय पी रहे थे. हॉर्न बजाने को लेकर बदमाशों के साथ उसकी बहश हो गई. चाकू से हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

also read:-शादी से पहले CISF जवान की करतूत, मंगेतर को होटल में बुलाकर किया रेप, मन भरते ही तोड़ दी सगाई

शनिवार रात 10 बजे की है घटना
इस घटना की और अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया ने बताया कि वारदात शनिवार रात 10 बजे की है. भंवर कुआं चौराहे के पास चार बदमाश चाय पी रहे थे. उसी वक्त ब्रम्हपुरी कॉलोनी का युवक आ गया. रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हॉर्न बजाता रहा. इससे नाराज बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष शिवपुरी जिले का है. इंदौर में रहकर वह पढ़ाई कर रहा था. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

इंजीनियर युवती ने नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश के इंदौर में 22 वर्षीय एक इंजीनियर युवती ने रविवार तड़के कथित रूप से एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि इंजीनियर प्रथमा चौकसे शहर के सतगुरु गोकुल रेजीडेंसी बिल्डिंग की नौवीं मंजिल के कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वह इस बिल्डिंग में अपनी दोस्त सौम्या गंगराड़े से मिलने आई थी और उस दिन वहीं ठहर गई थी. उन्होंने बताया कि चौकसे के अलावा, गंगराड़े की दो अन्य दोस्त भी वहां आकर ठहरी हुई थीं. पुलिस ने बताया कि चौकसे हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर थी और वर्तमान में इंदौर स्थित अपने घर से काम कर रही थी.।