जिले में विस प्रश्नों के उत्तर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

खैरागढ़ ,20 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का पंद्रहवा सत्र जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर व त्वरित जानकारी तैयार कर शासन,उच्च कार्यालय को समय-सीमा में उपलब्ध कराये जाने कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में जिले में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। अति आवश्यक होने पर सक्षम अधिकारी से अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति के बाद ही अवकाश पर प्रस्थान किया जाएगा।

 जारी निर्देश में कहा गया है कि अवकाश अवधि में शासन से प्रश्नों,विभिन्न विभागों, कार्यालयों से स्थानांतरित प्रश्नों की प्राप्ति तथा उत्तर तैयार किये जाने अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए व कार्यालय अवकाश दिवस में भी खुला रखा जाए। 

विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भेजने के लिए नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुनील कुमार शर्मा होंगे। उनका दूरभाष क्रमांक-7000719991 है। नोडल सहायक के रूप में हर्षवर्धन मानिकपुरी जिला नाजिर 9109419129 को नियुक्त किया गया है।