प्रभारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

नारायणपुर ,20 दिसम्बर । शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर स्थिति जानने और क्रियान्वयन से हुए लाभ की जानकारी लेने 20  दिसंबर को जिले के प्रभारी कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार  ढोंढरीबेड़ा पहुंचे। वहां अधिकारियों ने क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनी, जिनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए ।

वहीं उन्होंने शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्रामीणों से चर्चा की और सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स  पुश्कर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा रमाचंल यादव के अलावा पुलिस, लोक निर्माण, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रभारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन करने पहुंचे प्रभारी कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार आसपास के ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली और उनके निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। ढोंढरीबेड़ा, मेटानार, टाहकाडोंड, बेरीटोला, बीयूनार, तुड़को सहित अन्य गांवों के उपस्थित ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांवों में राशन दुकान के लिए भवन निर्माण, टाहकाडोंड में आंगनबाड़ी के लिए भवन, ट्यूबवेल, शौचालय, पेयजल के लिए  बोरवेल की व्यवथा की मांग की। वहीं ढोंढरीबेड़ा में सामाजिक सुरक्षा, वृद्धा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन से संबंधित प्रकरणों की जानकारी लेकर उन्हें निराकृत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मेटानार के ग्रामीणों ने बालक और बालिका छात्रावास, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पुल-पुलिया, पानी टंकी निर्माण की भी मांग की, जिसे अधिकारियों ने शीध्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। 

मसाहती सर्वे से लाभान्वित किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए  निर्देश

प्रभारी कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने अपने प्रवास के दौरान ढोंढरीबेड़ा, मेटानार, टाहकाडोंड सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों से बात की। इस दौरान उन्होंने मसाहती सर्वे के तहत् प्राप्त पट्टा की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण अपने खेतों के समतलीकरण, सिंचाई के लिए बोरखनन, विद्युत व्यवस्था के लिए सोलर पंप और विद्युत व्यवस्था, डबरी, कुंओं के निर्माण, के लिए शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कराकर भेजें ताकि उसका प्रकरण तैयार कर ग्रामीणोें को लाभान्वित किया जा सके। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी मूलभूत समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली और उनके शीध्र निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए । 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]