गूगल (Google) और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishanka) से मुलाकात की है। दोनों के बीच भारत के डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक रणनीतिक विकास पर चर्चा की गई। सुंदर पिचाई ने भारत को एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं के लिए एक इंटरनेट सर्च मॉडल विकसित कर रही है। महिलाओं के नेतृत्व वाली स्टार्टअप कंपनियों को 7.5 करोड़ डॉलर की मदद दी जाएगी।
डिजिटल परिवर्तन पर हुई चर्चा
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात के बाद कहा, “आज दोपहर गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से मिलकर अच्छा लगा। भारत के डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक रणनीतिक विकास पर चर्चा की।”
पीएम मोदी से की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले सुंदर पिचाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पिचाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है।
भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट
गौरतलब है कि, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन के लिए भारत आए हैं। ये इवेंट 19 दिसंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था। इस इवेंट में सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे।
[metaslider id="347522"]