KORBA : पिछले चार वर्ष में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखने उत्साह के साथ पहुंचे नागरिकगण

20 दिसंबर को पाली में होगा प्रदर्शनी का आयोजन

कोरबा 19 दिसंबर | राज्य शासन के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कटघोरा के मुख्य चौराहे के समीप हाईस्कूल मैदान परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी नागरिकों को दी गयी। योजनाओं की जानकारी सरल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए योजनाओं को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी देखने नगर पालिका कटघोरा के नागरिकगण और आसपास गांव के ग्रामीणजन भी पहुंचे। प्रदर्शनी में योजनाओं से संबंधित विभिन्न पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। फोटो प्रदर्शनी देखकर नागरिकों तथा युवाओं ने प्रशंसा की और सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, छत्तीसगढ़ जनमत पत्रिका सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट से जानकारी प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इस दौरान जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ श्री वी.के. राठौर सहित ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की मितानीनें, राजीव युवा मितान क्लब कटघोरा, ढेलवाडीह, चाकाबुड़ा, धनरास, खोडरी, बिरदा के अध्यक्षगण भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे। साथ ही स्कूली बच्चो एवं मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने युवा शासन की योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का तन्मयता के साथ अवलोकन किया।


विकास फोटो प्रदर्शनी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजीव मितान क्लब के सदस्यों ने प्रदर्शनी का बारीकी के साथ अवलोकन कर राज्य सरकार की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित खेती-किसानी को बढ़ावा देने के प्रयास को सराहा और सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। प्रदर्शनी में आये लोगों को न्याय का अध्याय पुस्तिका सहित बिजली से न्याय का उजियारा, वनांचल में न्याय, मुख्यमंत्री मितान योजना, वनाधिकार मान्यता संवरता वनवासियों का जीवन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, युवा शक्ति का जतन, सबके लिए स्वास्थ्य, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास इत्यादि ब्रोसर-पेम्पलेट वितरित किया गया। इस अवसर जनसंपर्क विभाग द्वारा तथा जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ वी के राठौर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी नागरिकों को प्रदान की जा रही है। 20 दिसंबर को जनपद कार्यालय पाली, 21 को जनपद कार्यालय करतला और 22 दिसंबर को जनपद कार्यालय पोडी-उपरोड़ा में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।