नशामुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित


रायगढ़, 19 दिसम्बर । 18 दिसंबर संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर नशामुक्ति हेतु गठित भारत माता वाहिनी समूह का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग, रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत 176 गठित भारत माता वाहिनी के सदस्यों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में 250 से अधिक भारत माता वाहिनी समूह से जुड़ी महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के दौरान नशामुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली वाहिनियों और उत्कृष्ठ व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा सभी वाहिनी समूह को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया और सक्रिय नशामुक्ति वाहिनियों को प्रचार-प्रसार सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]