उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है. जबकि आवेदन शुल्क 6 जनवरी 2023 तक ही जमा कर देना है. यूपीपीएससी ने सिविल जज के 303 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है.
आपने यदि एलएलबी की डिग्री ली है तो सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम उम्र कम से कम 22 साल और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
यूपीपीएससी सिविल जज भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
जनरल-123
ओबीसी-81
एससी-63
एसटी-6
इडब्लूएस-30
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
सिविल जज पद के लिए एलएलबी पास होना जरूरी है. साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.
सिविल जज का वेतनमान
9000-14550 (रिवाइज्ड पे स्केल- 27700-770 35090-920-40450-1080-44770 रुपये)
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-125 रुपये
एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन-65 रुपये
दिव्यांग-25 रुपये
[metaslider id="347522"]