बिहार Head Teacher भर्ती परीक्षा स्थगित, हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 40506 पदों पर वैकेंसी

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से हेड टीचर के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी हुई थी. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को होना था. लेकिन पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है. BPSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा स्थगन की जानकारी दी गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Head Teacher परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को नहीं होगी. हालांकि परीक्षा की नई तारीख अभी नहीं घोषित हुई है.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 02 मई 2022 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 40,506 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को नहीं होगा.

BPSC Head Teacher Admit Card जारी
बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए लिखित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को निर्धारित थी. हाल ही में परीक्षा के Admit Card भी जारी किए गए थे. परीक्षा में लगभग दो लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले थे. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए नए नियमों को निष्प्रभावी करार देते हुए भर्ती परीक्षा के नियमों को फिर से ड्राफ्ट करने का आदेश दिया है. इसके बाद ही आयोग ने परीक्षा के आयोजन पर रोक लगाते हुए इसे फिलहाल टाल दिया है. परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Bihar Head Teacher एग्जाम डिटेल्स
बिहार हेड टीचक भर्ती परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए बिहार के 13 जिला मुख्यालयों में पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 75 अंक के 75 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय से पूछे जाएंगे. जबकि 75 अंक के 75 प्रश्न डीएलएड विषय से संबंधित होंगे. बहुविकल्पीय परीक्षा OMR Sheet पर आयोजित की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.