विदेशी महिला तस्कर ने पेट में छुपाए थे करोड़ो के कोकीन, DRI ने किया गिरफ्तार

दिल्ली,18 दिसम्बर । दिल्ली  एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग ने एक विदेशी महिला को एक किलो से ज्यादा कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।  यह कोकीन महिला अपने पेट में कैप्सूल के भीतर छिपाकर लाई थी। महिला कोनकरी से अदीस अबाबा होते हुए दिल्ली पहुंची थी। कोकीन की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार बीते 7 दिसंबर को उन्होंने एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल पार करने के बाद एक महिला यात्री को संदिग्ध अवस्था में बाहर जाते देखा। 

कस्टम ने दक्षिण अफ्रीका के गुइनै निवासी महिला को रोककर उससे पूछताछ की। महिला ने खुलासा किया कि उसने मादक पदार्थ को कैप्सूल में भरकर खाया हुआ है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि उसके पेट में कैप्सूल हैं।  डॉक्टरों की देखरेख में महिला के पेट से कुल 82 कैप्सूल निकाले गए। इसमें 1024 ग्राम सफेद पाउडर भरा हुआ था। जांच से पता चला कि यह कोकीन है। कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला से रैकेट को लेकर पूछताछ की जा रही है।