कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की टीम बाहर निकालने में जुटी

उत्तर प्रदेश, 12 दिसंबर I जनपद के बिनौली क्षेत्र के रंछाड गांव के जंगल में बने एक कुएं में सोमवार की सुबह एक तेंदुआ गिर गया। वन विभाग की टीम देर शाम तक उसे बाहर निकालने में जुटी रही, लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब उसे मंगलवार सुबह बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा।

जिला वन अधिकारी हेमंत सेठ ने बताया कि रंछाड गांव के जंगल में बने इस कुएं का लंबे समय से उपयोग नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह खेत में जा रहे कुछ किसानों ने कुएं से कुछ आवाज सुनी और अंदर झांकने पर उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम सुबह नौ बजे मौके पर पहुंची और तेंदुआ को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

सेठ ने बताया कि रात में बचाव अभियान बंद कर दिया गया है और कल सुबह फिर से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।