जिले के गौठानों में आयोजित किए जा रहे पशु चिकित्सा शिविर लगातार रहेंगे जारी

कोरिया ,08दिसंबर  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले के समस्त गौठानो में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुधन के विशेष उपचार हेतु पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा पशुओं की निःशुल्क जांच एवं उपचार के साथ आवश्यक दवाइयां भी दी जा रहीं हैं।

बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचकर पशुओं का इलाज करवा रहे हैं। उप संचालक पशुचिकित्सा सेवा डॉ आर एस मौर्य ने बताया कि 5 दिसम्बर से गौठानो में तिथिवार शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। शिविरों में अब तक 62 पशुधन का निःशुल्क उपचार एवं 146 को दवा वितरण किया गया है।

इसके साथ ही 11 का बांझपन उपचार तथा 256 का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार 12 मवेशियों का बधियाकरण, 103 डी-टिकिंग तथा 139 को कृमिनाशक दवा देकर उपचार किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]