रिसाली निगम क्षेत्र के सड़को के लिए गृह मंत्री साहू ने शासन से दिलाया 5 करोड़ रुपए

भिलाई,05 दिसम्बर । प्रदेश के लोकनिर्माण  मंत्री एवं दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम के बदहाल सड़को के कायाकल्प और डामरीकरण के लिए 5 करोड़ स्वीकृत कर शासन से दिलाया है। इस राशि से निगम क्षेत्र के सड़को का संधारण किया जाएगा । निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि निगम के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। टेंडर कार्य की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पुरैना से रुआबाँधा तक के सड़कों का पेच कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

निगम क्षेत्र इन क्षेत्र के सड़कों का होगा कायाकल्प

निगम आयुक्त देवांगन ने बताया कि वार्ड 2 पंथी चौक से झिरिया तालाब तक 28 . 88 लाख , झिरिया तालाब से एनेसपीसीएल मोड़ तक 28 .88 , वार्ड 14 कल्याणी मंदिर से बीआरपी चौक व वार्ड 12 मैत्री गार्डन रोड 5.19, वार्ड 22 आशीर्वाद भवन सीनेसपीसीएल बस स्टॉप तक 28.34 , मिश्रा घर से मार्केट तक व ज्योति आटा चक्की सौम्या ब्यूटी पार्लर तक 24 .80 , डेस्टिनेशन अपार्टमेंट के चारो ओर व सड़क 5 व 6 – 24.77 , वार्ड 23 सड़क 19 -5.43 , वार्ड 24 सड़क 4 आजाद मार्केट 9.50 , वार्ड 25 आशीष नगर साहू फैंसी के सामने 23.63 , वार्ड 25 सड़क 21 में 5.40, आशीष नगर रामगोपाल मार्ग 13.05, वार्ड 26अवधपुरी चन्द्राकर ट्रेडर्स से हनुमान मंदिर

42.99, वार्ड 27 संगम डेयरी मार्ग 23.76, वार्ड 28 आशीष नगर पूर्व 27.85 , वार्ड 28 जल तरंग बार से सड़क 3 तक 26.63, वार्ड 29शिवाजी चौक से धनोरा रोड फाटक तक 32.02, वार्ड 30 इस्पात नगर राम मंदिर से साई मंदिर के बाजू 23.63 , हवेलीराम निवास से गौटिया घर तक 7.14 , वार्ड 32 नेवई भाटा रेड्डी क्लिनिक से दीक्षा स्कूल 9.64 , वार्ड 35 डुडेरा सियाराम चक्रधारी से नरेश व देवलाल यादव घर से चुरामन साहू तक 32.74 , वार्ड 36 डिकेन्द्र यादव घर से गार्डन तक 12.02, वार्ड 37 जोरा तराई अशोक घर से अरुण सिंह घर तक व सुलभ से स्कूल तक 6.87 , वार्ड 38 स्टोर पारा राजेन्द्र घर से पार्वती बाघ घर तक 11.67 और वार्ड 40 बस्ती हास्पीटल से वार्ड 38 शिव मंदिर तक 48.17 लाख खर्च की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]