ग्वालियर ,04दिसंबर । कस्टम विभाग ने मुम्बई से आने वाली एयरबस में चार यात्रियों से चैकिंग के दौरान 60 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। विभाग ने आरोपियों से संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी भी जप्त की है।
विभाग ने मुंबई से भारी मात्रा में सोने की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान एयरबस में बैठे चार आरोपियों से पेस्ट के पैकेट जप्त किये और जांच के दौरान जब अधिकारीयों ने उस पेस्ट को दबाया तो उसमे से सोने का पेस्ट निकला जो की जांच में सोना निकला।
अधिकारियों ने आरोपियों से लकड़ी की पेन्सिल भी जप्त क़ी जिसे घिसने पर पतो चला कि सोने से बनी पेन्सिल पर लकड़ी जैसी दिखने वाली रंग चढ़ाया गया था।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]