सक्षम ऐप चुनाव प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की भागीदारी को संभव बनाएगा

नई दिल्ली,03 दिसम्बर । अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर, भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन सदन में भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। टीम का स्वागत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग खिलाड़ियों के धैर्य और दृढ़ता को सलाम करता है। टीम ने डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित टी20 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

श्री कुमार ने कहा कि इन विजेताओं को उचित प्रचार और पहचान प्रदान करना महत्वपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग मुख्यधारा की क्रिकेट टीमों के साथ भारतीय बधिर क्रिकेट संघ टीम के एक मैच को प्रायोजित करने की संभावना की तलाश करेगा। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पंजीकरण से लेकर मतदान तक की संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के इकोसिस्टम में समर्थता के वातावरण का एक नया मानक सुनिश्चित करने हेतु पहुंच की अवधारणा और उससे जुड़े अभ्यास को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री कुमार ने विस्तार से यह बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशासनिक और तकनीकी नवाचारों की सहायता से दिव्यांग लोगों को पंजीकरण से लेकर मतदान के दिन की सुविधाओं तक को संभव और सहज बनाने हेतु सक्षम ऐप के रूप में एक समग्र समाधान विकसित किया है। दिव्यांग मतदाता चुनाव प्रक्रिया में अपनी भागीदारी को संभव बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, इस प्रकार खुद को सक्षम बना सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।