जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तिवारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक संपन्न



बैकुण्ठपुर ,28नवंबर।
जिला पंचायत के मंथन कक्ष में सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह के मुख्यालय से बाहर होने के कारण सामान्य सभा की कार्यवाही उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी की अध्यक्षता में पूरी हुई। सदन में सबसे पहले जिला पंचायत की नवनियुक्त सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को पौधे के गमले भेट कर औपचारिक स्वागत किया। उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने भी सभी सदस्यों की ओर से जिला पंचायत सीइओ का प्रथम सामान्य सभा की बैठक में स्वागत किया। सदन की कार्यवाही के आरंभ में गत बैठक की कार्यवाही का विवरण रखा गया। इसमें सभी संबंधित विभाग प्रमुखों ने सदस्यों द्वारा रखे गए विषयों पर की गई विभागीय कार्यवाही की जानकारी सदन में रखी। इसके पश्चात विभागीय योजनाओं की जानकारी और समीक्षा प्रारंभ की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों के संलग्नीकरण का मामला प्रकाश में लाया गया इस पर जिला पंचायत सीइओ ने कोरिया एवं एमसीबी के जिला शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संलग्नीकरण पूर्णत समाप्त किया जाना है इसलिए अविलंब कार्यवाही करने और सदस्यों को अवगत कराएं। सदन में सदस्यों ने बिजली बिल के अधिक आंकलन पर चिंता व्यक्त करते हुए विभाग को सुधार करने के लिए मांग रखी। इस पर जिला पंचायत सीइओ ने सभी जनपदों में क्लस्टर बनाकर षिविर आयोजित कर इस समस्या के निराकरण के निर्देष दिए।


सामान्य सभा की बैठक में जानकारी लेकर नहीं आने वाले कुछ विभागीय अधिकारियों के संबंध में सदस्यों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की इस पर कड़े निर्देष देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि यदि विभाग प्रमुख सदन में नहीं आ रहे हैं तो इसकी पूर्व सूचना जरूर दें ताकि सदन को पता रहे और जो अधिकारी अपने विभाग की तरफ से आते हैं वह पूरी तरह से अपडेट जानकारी सहित सदन में उपस्थित हों। इस बैठक में सभी विभागों के द्वारा अपने विभागीय योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी गई। विभागों से संबंधित विषयों पर सदस्यों ने अपने सुझाव व क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत सीइओ ने सभी को समय सीमा में कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस बैठक में जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती चुन्नी पैकरा, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, श्री रविषंकर सिंह, जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा, खड़गंवा जनपद पंचायत की अध्यक्ष सोनमती उर्रे, बैकुण्ठपुर की जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि जिले को आगामी वित्तीय वर्ष 23-24 में पंद्रहवें वित्त योजनांतर्गत एक करोड़ उन्नीस लाख रूपए की राषि प्राप्त होने जा रही है उसके लिए कार्ययोजना बनाए जाने हेतु सदस्यों द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जाने है। उन्होने सभी से आगामी एक माह में मदवार कार्यप्रस्ताव उपलब्ध कराने का आग्रह किया।