Bigg Boss 16 Schedules: कलर्स का पॉपुलर शो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर बार की तरह ये सीजन भी छाया हुआ है. लेकिन, इस बीच ये शो कंटेस्टेंट्स को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में है. दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो Bigg Boss की टाइमिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही शो अब अपने दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज देने वाला है. हर हफ्ते घर के अंदर की नोक झोंक को देखने के लिए अब दर्शकों को थोड़ा कम इंतजार करना पड़ेगा.खबरे हैं कि शनिवार और रविवार को शो के टेलिकास्ट की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. अब तक कलर्स पर हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे आने वाले इस शो की टाइमिंग और पहले कर दी गई है. हालांकि, अब इसको बदलकर 9 बजे कर दिया गया है. हालांकि, बाकि दिनों शो की टाइमिंग पहले जैसे ही रहने वाली है.
बदलाव की वजह है झलक दिखला जा 10?
हालांकि, शो के बदलाव की वजह ‘झलक दिखला जा 10’ के खत्म होने को बताई जा रही है. जी हां, हाल ही में झलक दिखला जा खत्म हुआ है जिसके बाद बिग बॉस की टाइमिंग को भी फैंस की खुशी के लिए बदल दिया गया है. बता दें कि रविवार को झलक दिखला जा का फिनाले एपिसोड था. जिसमें 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
अब पहले जैसी है शो की टाइमिंग
बता दें कि इसके पहले सीजन में भी बिग बॉस की टाइमिंग 9 बजे ही थी. इसी के साथ फैंस को भी शो पहले ही देखने की आदत है. इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए इसमें ये बदलाव किए गए हैं. अब टाइमिंग के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सलमान से एपिसोड का टेलिकास्ट शनिवार और रविवार मांगने लगे हैं. पहले भी सलमान शुक्रवार का वार नहीं बल्कि शनिवार का वार लेकर आते थे. इसी के साथ अब देखना दिलचस्प होगा कि शो की टाइमिंग बदलने के बाद क्या बिग बॉस के व्यूवर्स और लवर्स में कुछ बदलाव आता है? या फिर उनकी तादाद वही पहले वाली ही रहेगी.
[metaslider id="347522"]