चीन में उठ रही राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग को पद से हटाने की मांग

शिनजियांग , 28 नवंबर। चीन में राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग की जीरो कोविड नीति और तिब्‍बत विरोधी नीतियों को लेकर कई बार देश के अलग-अलग हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं। हाल ही में शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में आधी रात को जो प्रदर्शन हुआ उसकी भी वजह यही दोनों मुद्दे थे।

तिब्‍बत के विभिन्‍न क्षेत्रों में राष्‍ट्रपति शी के खिलाफ होने वाले ये विरोध प्रदर्शन इस बात का भी सबूत हैं कि तिब्‍बत में चीन से अलग होकर अपनी पहचान बनाने की चिंगारी अब भी सुलग रही है। शनिवार रात को शिनजियांग में राष्‍ट्रपति शी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने जो बैनर और पोस्‍टर लिए हुए थे उन पर शी को राष्‍ट्रपति पद से हटने और जीरो कोविड नीति के चलते लगे लाकडाउन को समाप्‍त करने के स्‍लोगन लिखे थे।