BIG BREAKING : दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए बड़ी बातें…

Delhi Liquor Policy Case : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शराब नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चार्जशीट दायर कर दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर चार्जशीट में CBI ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मूथा गौतम और दो लोक सेवकों आबकारी विभाग के तत्कालीन उपायुक्त कुलदीप सिंह और आबकारी विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।

बता दें, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि उन्होंने शराब नीति के नाम पर घोटाला किया है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि इसमें मनीष सिसोदिया भी शामिल है। इसको लेकर ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जांच भी की थी। वहीं मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी लगातार सफाई देते रहे कि यह भाजपा और केंद्र में बैठी मोदी सरकार की साजिश है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ जाएंगे।