छत्तीसगढ़ में तेज ठंडी हवाओं से बढ़ी कंपकंपी, इन जिलों में पैड रही शीतलहर

रायपुर । उत्‍तर भारत में बर्फवारी के कारण आ रही ठंडी हवाओं से छत्‍तीसगढ़ का मौसम सर्द हाे गया है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के बस्‍तर और सरगुजा संभाग में अच्‍छी ठंड पड़ रही है। मैनपाट, कोरिया, पेंड्रा जैसे शहरों में शीतलहर के हालात बन गए हैं। इन इलाकों में रात का तापमान सामान्‍यसे चार डिग्री तक नीचे जा चुका है। इधर, राजधानी रायपुर का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है।

इसी वजह से प्रदेश के सरगुजा संभाग में ठंड की शुरुआत सबसे पहले होती है।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बीते दो दिनों में छत्‍तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसी वजह से यहां शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर बस्‍तर संभाग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नारायणपुर जिले में पारा 10 डिग्री से नीचे लुढक गया है।