होटल-लॉज के रूप में विकसित होंगे गांवों के घर, केबिनेट ने पास किया प्रस्ताव…

लखनऊ ,16नवंबर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई अहम प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई। इसमें यूपी के गांवों में पर्यटन पहुंचाने के ल‍िए योगी कैब‍िनेट ने बड़ा फैसला करते हुए गांवों के घरों को होटल और लाज में तब्‍दील क‍िए जाने का भी प्रस्‍ताव पास क‍िया है। इससे प्रदेश में इको टूर‍िज्‍म को बढ़ावा म‍िलने के साथ ही रोजगार के नए संशाधन भी उपलब्‍ध होंगे।  



कैब‍िनेट बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरु करने का न‍िर्णय ल‍िया गया। शीतकालीन तीन द‍िन का होगा। इस दौरान अनुपूरक बजट भी आएगा। कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई। महलों, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित करने का प्राविधान किया गया है। गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे।