केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी! इतनी बढ़ेगी सैलरी, मिलेगा बड़ा लाभ, जानें अपडेट

केंद्रीय कर्मचारियों को अगले हफ्ते अच्छी खबर मिलने जा रही है।आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर एक और ऐलान होने वाला है। इसमें 4 फीसदी की और बढ़त होनी है. मतलब एक हफ्ते बाद से उनका महंगाई भत्ता (DA) 38 फीसदी हो जाएगा।

पहली छमाही के आंकड़े जारी कर दिए थे. इनमें जनवरी से जून तक का नंबर शामिल है। AICPI इंडेक्स जून में 129.2 अंक पर पहुंच चुका है।इससे साफ है कि जुलाई 2022 के लिए होने वाले इजाफा में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ेगा. एक्सपर्ट्स ने भी दावा किया है कि 4 फीसदी बढ़ने के बाद DA 38 फीसदी होगा।

दूसरे अलाउंस में भी मिलेगा फायदा

साल के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस में भी इजाफा होगा. इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं.।वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढ़ोतरी होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]