T20 WC SL vs UAE : धड़ाम से गिरे और जूता भी निकला, फिर भी पथुम निसांका ने लगा दिया चौका-

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच गंवा चुकी श्रीलंकाई टीम यूएई के खिलाफ ग्रुप ए का मैच खेल रही है। श्रीलंका ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 74 रनों का योगदान दिया। निसांका ने 60 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेली, लेकिन उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर जो चौका लगाया, उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।आईसीसी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है। निसांका चौका लगाने के चक्कर में गिरे भी और उनका एक जूता भी पैर से निकल गया, लेकिन इससे पहले गेंद बल्ले पर इतने अच्छे से आई थी कि चार रनों के लिए निकल गई। 

जहूर खान की गेंद स्टंप्स के काफी बाहर थी, जिस तक पहुंचने के लिए निसांका ने शफल किया। शॉट लगाते-लगाते वह अपना बैलेंस खो बैठे और उनका एक पैर अटक सा गया, जिसके चलते उनका जूता भी निकल गया। लेकिन फिर भी गेंद बल्ले पर अच्छे से आई थी, जिसके चलते उन्हें यह चार रन मिल गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे शॉट्स कम ही देखने को मिलते हैं।