दुनिया के सबसे बड़े कैमरे (World’s Largest Camera) को पेश कर दिया गया है और इसकी कई खसियतें हैं. आइए इस कैमरे के लेन्स (World’s Largest Camera Lens Size) और इसके फीचर्स (World’s Largest Camera Features) के बारे में जानते हैं
दुनिया के सबसे बड़े कैमरे (World’s Largest Camera) को कैलिफोर्निया, अमेरिका के मेनलो पार्क में स्थित एक लैबोरेटरी में तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस कैमरे को 2023 तक पूरा बनाकर तैयार कर लिया जाएगा।
1.68-इंच वाली चीजों को बिल्कुल साफ
कैमरे से आप देर रात को चांद-तारों को क्लियरली देख सकते हैं. इतना ही नहीं इस कैमरे से आप लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित 1.68-इंच वाली चीजों को बिल्कुल साफ तरह से देख सकेंगे. 24 किलोमीटर दूर उड़ रही चिड़िया के पंखों को इस कैमरे के जरिए गिना जा सकता है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]