JANJGIR CHAMPA : अवैध पटाखा भंडारण पर पुलिस की कार्यवाही,आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा,18अक्टूबर । अवैध पटाखा भंडारण करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में अकलतरा पुलिस को मिली सफलता आरोपी नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू से 400 किलोग्राम विस्फोटक फटाका कीमती 4,30,000 विस्फोटक पटाखा किया गया बरामद आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू उम्र 45 वर्ष निवासी मस्जिद रोड अकलतरा अपने घर अंदर में अवैध रूप से फटाका रखा है, जिसकी सूचना पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

जहां आरोपी के कब्जे से लगभग 400 किलोग्राम विस्फोटक फटाखा कुल कीमती 4,30,000/- रु लगभग शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण हेतु जारी दिशा निर्देश का पालन न करते हुए अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था इनके द्वारा पटाखा खरीदी बिक्री एवं भंडारण करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया.आरोपी नितिन अग्रवाल उर्फ पिंटू उम्र 45 वर्ष अकलतरा के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, प्र आर मनोज तिग्गा आर प्रदीप दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।