उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राजस्व उपनिरीक्षक के अंतर्गत पटवारी और लेखपाल (अकाउंटेंट) के कुल 563 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ( notification)जारी किया है।
जिन उम्मीदवारों ने 17 जून, 2021 में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनकी उम्र की गिनती 1 जुलाई, 2021 के आधार पर की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन( education qualification)
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है।
अकाउंटेंट के लिए( accountant)
न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 35 वर्ष।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
उम्मीदवारों का चयन वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसे हल करने के लिए दो घंटा का समय दिया जाएगा। परीक्षा में सामान्य हिंदी से 20 अंक के प्रश्न आएंगे। वहीं सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से 40 अंक के प्रश्न और उत्तराखंड से जुड़े 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
[metaslider id="347522"]