इंटरपोल की 90वीं महासभा की मेजबानी करेगा भारत

नई दिल्ली ,17अक्टूबर। भारत, अंतर्राष्‍ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन, इंटरपोल की 90वीं महासभा की मेजबानी करेगा। यह महासभा 18 से 21 अक्‍टूबर तक दिल्‍ली में आयोजित की जाऐगी। महासभा इंटरपोल का सर्वोच्‍च शासी निकाय है जिसमें 195 सदस्‍य देशों के प्रतिनिधि सम्मिल‍ित हैं। इसकी बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। 

1949 में इंटरपोल में शामिल होने वाला भारत संगठन के सबसे पुराने सदस्‍यों में से एक है। सभी सदस्‍य देशों ने सामान्‍य विधि अपराधों को रोकने के लिए आपराधिक पुलिस प्राधिकरणों के बीच व्‍यापक सहयोग सुनिश्‍चित करने पर सहमति जताई है। इंटरपोल का कार्य विश्‍व को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्‍न देशों की पुलिस को साथ काम करने के लिए मंच प्रदान करना है।