JAIPUR NEWS : बाइस सौ किलो मिलावटी सरसों के तेल को किया जब्त

जयपुर, 15 अक्टूबर। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को तृतीय दल द्वारा मैसर्स गोविंद नारायण कन्हैयालाल बी 137 मुहाना मंडी अनाज मंडी सांगानेर का निरीक्षण किया जहां पर टीम को 148 सील टिन प्रत्येक में 15 किलो सरसों तेल भरा हुआ पाया गया। जिस पर टीम द्वारा प्रथम दृष्टया मिलावटी होने पर सभी को जब्त किया गया। जब्त किये गये 2220 किलो सरसों का तेल था, जिनमें गणेश एवं कलश ब्रांड के सरसों तेल के टिन मौके पर पाये गये।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जांच दल को फर्म पर कुल 47 लीटर नकली सरस घी भी जब्त किया गया जिनमें एक लीटर वाले 24 पैकेट आधा लीटर वाले 16 पैकेट तथा 15 किलो का एक शील्ड पीपा जब्त किया गया। मौके पर जयपुर डेयरी के केमिस्ट द्वारा जांच करने पर यह भी नकली होना पाया गया। फर्म पर नकली सरस घी पाए जाने पर सरस डेयरी के प्रतिनिधि द्वारा कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत संबंधित फर्म विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जांच दल प्रथम एवं द्वितीय द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल प्राप्त शिकायतों के क्रम में गणेश भोजनालय ज्योति नगर के यहां से पनीर एवं आटे का नमूना लिया गया। टीम द्वारा फर्म मालिक को साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए अधिनियम के अन्य प्रावधानों की पालना के लिए पाबंद किया। ईएसआई हॉस्पिटल के सामने बागड़ा स्वीट का निरीक्षण कर मावा और पनीर का नमूना लिया गया।