नारायणपुर : रसोइया संघ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्काजाम

नारायणपुर, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान भोजन रसोईया संघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। शुक्रवार को संघ के सैकड़ों सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गढ़बेंगाल चौक में चक्का जाम कर दिया, जिससे नारायणपुर कोंडागांव मुख्य मार्ग में घंटो तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस की सलाह व समझाने से घंटों बाद जाम हटवाया गया। विदित हो कि अपनी मांगों पर अड़े सैकड़ों की संख्या में रसोईया कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

रसोइया संघ के अनुसार स्कूलों में मध्यान भोजन का सारा दारोमदार होने के बावजूद सरकार 50 रुपये रोजी के रूप में वेतन देती है जो बेहद कम है, इसमें घर का गुजारा चल पाना संभव नहीं है। रसोइया संघ की प्रमुख तीन मांगों में नियमितिकरण, कलेक्टर दर में वेतन भुगतान व रसोइयों को बेवजह निकलने पर रोक लगाने की मांग रखी है। मांग पूर्ण नहीं होने पर राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।