सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बकरे की शिव भक्ति…

कानपुर ,09अक्टूबर। सोशल मीडिया पर यूं तो कई अजीबोगरीब चीजें वायरल होते रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसे वीडियो भी मिल जाते हैं, जिन्हे देख अचरज होता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक बकरे की शिव भक्ति देखते ही बन रही है। हम बात कर रहे हैं यूपी के कानपुर की, जहां बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट) में संध्या आरती के दौरान भक्ति का अनोखा रूप देखने को मिला। मंदिर के मुख्य द्वार पर बकरा मत्था टेककर प्रणाम की मुद्रा में खड़ा दिखा रहा है। भक्तों के जयकारे के बीच प्रणाम मुद्रा में खड़े बकरे का वीडियो इंटरनेट पर खूब प्रचलित हो रहा है।

बाबा आनंदेश्वर की आरती में एक बकरा घुटनों के बल झुककर भगवान को प्रणाम करता दिखाई दिया। गर्भ गृह के बाहर भक्तों के साथ शिवलिंग के सामने नतमस्तक बकरा मंदिर में भक्तों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान भक्तों ने बकरे का वीडियो भी बना लिया।

यह भी पढ़े:-भारत जोड़ो यात्रा के 30वें दिन राहुल ने तिप्तूर से शुरू की पदयात्रा…

भक्त लक्ष्मी ने बताया कि बकरा मंदिर परिसर में सुबह से ही दिख रहा था। गंगा का किनारा होने के चलते गौ और बकरा अक्सर मंदिर परिसर में देखने को मिल जाते हैं। परंतु संध्या आरती के समय भक्ति में लीन बकरा कौहतुल का विषय बना रहा। किसी भक्त ने आरती के दौरान नतमस्तक बकरे का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया है। जिसे खूब खोजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि भक्त की तरह बकरा घुटनो पर झुककर भगवान भोलेनाथ को प्रणाम कर रहा है।