उत्तर प्रदेश के चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक यात्री की जान बाल बाल बची है. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मी की वजह से एक यात्री की जान बच पाई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स चलती ट्रेन में दरवाजे से चढ़ने की कोशिश करता है और उसका पैर फिसल जाता है और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप में गिरने ही वाला होता है तो ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ जवान दौड़कर उसकी मदद करते हुए उसे ट्रेन के भीतर धकेलता है. जिसके कारण इस यात्री की जान बच जाती है.
https://twitter.com/News18India/status/1857367765633388727
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन नंबर 15743 अप फरक्का एक्सप्रेस के चलते समय ये हादसा हुआ है. जैसे ही ट्रेन चलने लगी , एक यात्री ने दरवाजे से उसमें चढ़ने की कोशिश की और गैप में गिरने लगा. ये देखते ही आरपीएफ के जवान ने उसे गिरने से भी बचाया और उसे ट्रेन में चढ़ा दिया. आरपीएफ कर्मी का नाम होरी प्रसाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद बताया जा रहा है की यात्री भी सुरक्षित है.
[metaslider id="347522"]