उत्तर प्रदेश से अपने प्रेमी के साथ फरार होकर जादोपुर पहुंची एक युवती को देखकर पुलिस प्रेमी युगल को थाने लेकर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका की बातों को सुनने के बाद उनकी शादी कराने को लेकर उनके स्वजन से संपर्क किया। दोनों ने खुद के बालिग होने का हवाला दिया और कहा कि वह एक दूसरे को पसंद करते हैं। लड़की ने कहा कि वह विवाह करेगी तो इसी लड़के से। स्वजन के राजी होने के बाद थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष व दूल्हे-दुल्हन के स्वजन ने नवदंपती को आशीर्वाद भी दिया।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी नंदकिशोर साह का पुत्र पंकज कुमार साह यूपी के कुशीनगर जिले के तरेयासुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान लोकहनहा गांव निवासी राजेंद्र साह की पुत्री गीता कुमारी से काफी दिनों से प्रेम करता है। फोन पर बातचीत करने के बाद युवक अपनी प्रेमिका के गांव पहुंच कर उसे अपने साथ लेकर जादोपुर पहुंच गया। इसकी सूचना मिलने के बाद जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार प्रेमी युगल को अपने साथ लेकर थाने पहुंच गए।
पुलिस ने प्रेमी युगल के उम्र सत्यापन के बाद दोनों के स्वजन से संपर्क किया। इसके बाद युवक व युवती के स्वजन को पुलिस ने जादोपुर थाने पर बुलाने के बाद थाना परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी। इस दौरान लाल जोड़े में दुल्हन बनी गीता कुमारी व दूल्हे पंकज कुमार को स्वजन के साथ थानाध्यक्ष ने आशीर्वाद भी दिया। शादी के अवसर पर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने सभी लोगों को मिठाई भी खिलाई।
[metaslider id="347522"]