मुलायम सिंह यादव की तबीयत बेहद खराब बताई जा रही ,मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बेहद खराब बताई जा रही है. उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. 82 वर्षीय मुलायम बीमार होने के बाद पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती हैं.

मेदांता अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है.दवाओं के असर को लेकर उन्हें अगले 24 घंटे का इंतजार है.

पूर्व रक्षा मंत्री सिंह का पेशाब में संक्रमण काफी बढ़ गया है. इस कारण उनकी डायलिसिस भी की जा रही है. वहीं उनकी ब्लड प्रेशर की समस्या भी काफ़ी बढ़ गई है.

सांस लेने में तकलीफ़ के चलते रविवार सुबह ICU में शिफ़्ट किया गया. स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो फाइनली डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]